पाबूबेरा:नामकरण
पाबूबेरा गांव धोरीमना से 16 किमी पूर्व में है ,यह रामजी का गोल से 11 किमी उतर दिशा में है ।पाबूबेरा का नामकरण पाबूराम जी हुड्डा के नाम पर हुआ है ,पशुओं को पानी पिलाने के लिए एक कुआ खुदवाया ,बाद में इसी कुएं के नाम पर गांव का नाम पाबूबेरा पड़ गया।कुएं को मारवाड़ी में बेरा या बेरी भी कहते है।
वर्तमान स्थिति :
वर्तमान में पाबूबेरा का काफी विकास हुआ है गांव में उच्च प्राथमिक स्कूल है जिसमें 180 से ज्यादा विद्यार्थी विद्या अर्जन कर रहें है ।
वर्तमान में गांव में भामाशाहों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है ,अब स्कूल में स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों को खूब प्रेरणा एवम् पुरुस्कार भी मिलता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें